Edited By Pooja Gill,Updated: 06 May, 2025 04:23 PM

बरेली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण माहौल है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर धमकी भरा वीडियो शेयर किया है...
बरेली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण माहौल है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर धमकी भरा वीडियो शेयर किया है। ये धमकी भरा वीडियो उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम शेयर किया है। 35 सेकंड के इस वीडियो में युवक ने पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दिखाया है।
'मोदी गलतफहमी में मत रहना'
जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पर ये 35 सेकंड का वीडियो मोहम्मद इरशाद नाम के युवक ने शेयर किया है। इसमें उसने पाकिस्तान पर एक्शन लेने की बात की है। उसने धमकी भरे लहजे में कहा, ''शायद आपने दुनिया की तारीख पढ़ी नहीं। याद रखना, हम तुम्हारा मुकाबला करेंगे, तुम्हें मुकाबला करके दिखाएंगे। इससे आगे उसने कहा कि ''यहां पर कोई भी मौत से नहीं डरता, अगर आपको ये गलतफहमी है कि मैं पाकिस्तान के ऊपर कोई एक्शन लेकर अपने हिंदू बेस को ऊपर लेकर जाऊंगा, तो मोदी इस गलतफहमी में ना रहना।''
तलाश कर रही पुलिस
इस वीडियो की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। दरअसल, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हिमांशु पटेल ने एक्स पर बरेली पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एडीजी बरेली रेंज, डीजीपी उत्तर प्रदेश, आईजी रेंज को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद बरेली पुलिस ने तुरंत ही मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम मोहम्मद इरशाद पुत्र नन्हा, जो कि वार्ड नंबर 4, थाना भोजीपुरा का निवासी है।