बसपा ने पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी को पार्टी से किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Apr, 2023 02:10 PM

bsp expelled former mla amanmani tripathi from the party

नौतनवा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी (AmanMani Tripathi) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया गया है...

महराजगंज: नौतनवा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी (AmanMani Tripathi) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया गया है। महराजगंज जिले के एक वरिष्ठ बसपा नेता ने यह जानकारी दी है। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी ने पिछले विधानसभा चुनाव में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
दर्दनाक हादसा! ट्रेन से गिरकर 2 व्यक्तियों की हुई मौत, कानपुर के रहने वाले थे दोनों
प्रयागराज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी शूटर असद कालिया को किया अरेस्ट

अमनमणि त्रिपाठी को पार्टी के हित में किया गया निष्कासित- वीरेंद्र कुमार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि अमनमणि के खिलाफ लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह नौतनवा नगरपालिका के चुनावों में उम्मीदवार के बारे में सभी को गुमराह करते रहे । उन्होंने कहा कि त्रिपाठी को पार्टी के हित में निष्कासित कर दिया गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
अलीगढ़: गंगा स्नान करने गए 6 दोस्तों में से 2 की हुई मौत, परिवारीजनों ने लगाया दोस्तों पर हत्या का आरोप
ठीक से खा भी नहीं रहा मुख्तार अंसारी...उड़ी रातों की नींद, अतीक की हत्या से खौफ में 'डॉन'

मैं बहन मायावती के जरिए पार्टी से जुड़ा था, वही मुझे निष्कासित कर सकती हैं, जिलाध्यक्ष को कोई अधिकार नहीं है- अमनमणि 
राव ने बताया कि आगामी नगरपालिका चुनावों को लेकर त्रिपाठी गुमराह कर रहे थे कि मैदान में बसपा का कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है और वह पार्टी के उम्मीदवार को निर्दलीय बता रहे थे। पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें बसपा से निष्कासन की जानकारी नहीं है। त्रिपाठी ने कहा, "मैं बहन मायावती के जरिए पार्टी से जुड़ा था, वही मुझे निष्कासित कर सकती हैं। जिलाध्यक्ष को मुझे निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!