Edited By Ramkesh,Updated: 19 Apr, 2023 01:34 PM

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस को उसके गैंग में शामिल आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में अराधियों को सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी शिकंजा कसा जा रही है। इसी क्रम में शाहगंज एसओ अश्वनी कुमार समेत पांच निलंबित को निलंबित...
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उसके गैंग में शामिल आरोपियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में अराधियों को सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई जारी है, इसी क्रम में शाहगंज एसओ अश्वनी कुमार समेत पांच निलंबित को निलंबित कर दिया गया है। वहीं प्रयागराज पुलिस ने अतीक के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान शूटर असद कालिया के रूप में हुई है। बता दें कि बीते शनिवार की रात पुलिस हिरासत में काल्विन अस्पताल आए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पूरे शहर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। सुरक्षा को देखते हुए पूर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनो भाइयों के शव को कसारी मसारी में दफन किया गया था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को कहा कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों को CJM कोर्ट से 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की गई है। पुलिस ने कहा कि उनसे पूछताछ में वारदात से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। एसटीएफ के उप महानिरीक्षक अनंत देव तिवारी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "अतीक-अशरफ की हत्या मीडिया के सामने लाइव थी। तीनों शूटर गिरफ़्तार हैं। हम हत्या के कारणों के बारे में सभी सवालों के जवाब पूछे जाएंगे।" उन्होंने कहा, "शूटर किसी व्यक्ति या गिरोह से संबंध रखते हैं? उन्हें हथियार कहां से मिले? हत्या के पीछे असली मंशा क्या थी? इस सब के जवाब तभी मिल पाएंगे जब रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें:- बिल्डर मो मुस्लिम को STF ने उठाया, VIRAL Audio के आधार पर उमर, इमरान से करेगी पूछताछ
लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उसके अन्य सहयोगियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में लखनऊ के बड़े बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को एसटीएफ ने उठाया है। वायरल ऑयडियो और व्हाट्सएप चैट के आधार पर उमर, इमरान सहित कई अन्य पर ईडी ने शिकंजा कसने की तैयारी में है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद ही व्हाट्सएप चैट वायरल हुआ है।