ठीक से खा भी नहीं रहा मुख्तार अंसारी...उड़ी रातों की नींद, अतीक की हत्या से खौफ में 'डॉन'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Apr, 2023 12:55 PM

mukhtar ansari is not even eating properly

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हैरत की बात ये है कि पुलिस कस्टडी में सुरक्षा घेरा तोड़कर आरोपियों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बर...

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हैरत की बात ये है कि पुलिस कस्टडी में सुरक्षा घेरा तोड़कर आरोपियों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। दोनों भाईयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी खौफजदा है। अतीक हत्या के बाद बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
PunjabKesari
सूत्र बता रहे हैं कि माफिया मुख्तार अंसारी ने जिस दिन से अतीक अहमद की हत्याकांड को सुना है, उस दिन से उसकी रातों की नींद उड़ गई है। वह ठीक से दो वक्त का खाना भी नहीं खा पा रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी को इस बात का डर है कि पेशी के दौरान कहीं उसके साथ भी कोई अप्रिय घटना या अतीक जैसी अनहोनी ना हो जाए। फिलहाल बांदा जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मुख्तार को शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद से लगातार सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। अगर बात की जाए तो मुख्तार के बैरक की तो उसके इर्द-गिर्द कोई नहीं जा सकता है।
PunjabKesari
मुख्तार को एक तन्हा बैरक में रखा गया है। उस बैरक में बाथरूम के साथ सोने की व्यवस्था है। जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी अपनी बैरक में ही रहता है। जेल के अंदर भी घूमते फिरते नजर नहीं आता है। ना तो किसी काम के लिए जेल के अंदर निकलता है। अगर जरूरत पड़ी तो वहां मौजूद बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस सुरक्षा कर्मियों से कहता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पेशी के लिए भी जब जेल में बने कॉन्फ्रेंस रूम में मुख्तार अंसारी जाता है तो उस वक्त एक सुरक्षा घेरा होता है, जिसमें मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग कराई जाती है। अगर कहा जाए तो माफिया अतीक की खुलेआम हुई हत्या के बाद से तमाम माफिया सकते में है।

बता दें कि बांदा जेल के बाहर PAC के पहरे के साथ सिविल पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है, जो लगातार चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं। ये जेल में हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।जेल के मुख्य गेट पर जहां से लोगों की आवाजाही शुरू होती है वहां PAC के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही जेल के अंदर बनी चौकी को अलर्ट किया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि इन दिनों अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गेट पर PAC के साथ पुलिस को भी अलर्ट किया है। साथ ही हम CCTV से भी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अब किसी भी पुलिसकर्मी को कोई छुट्टी भी नहीं दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!