Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Mar, 2023 04:35 PM
आप लोगों ने अकसर देवर (Brother in law) भाभी की हंसी मजाक के वायरल वीडियो (Viral Video) तो जरूर देखें होंगे। लेकिन ये वीडियो एक ऐसा है, जिसमें भाभी ने देवर पर फावड़े (Spade) से हमला (Attack) कर दिया। जिसमें देवर भी घायल (Injured) हो गया और देवर ने...
अमरोहा(मोहम्मद आसिफ): आप लोगों ने अकसर देवर (Brother in law) भाभी की हंसी मजाक के वायरल वीडियो (Viral Video) तो जरूर देखें होंगे। लेकिन ये वीडियो एक ऐसा है, जिसमें भाभी ने देवर पर फावड़े (Spade) से हमला (Attack) कर दिया। जिसमें देवर भी घायल (Injured) हो गया और देवर ने भाभी के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा दर्ज (FIR) कराया है। वहीं पुलिस (Police) ने भाभी को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल (Jail) भी भेज दिया है।
गन्ने के विवाद में भाभी ने अपने देवर पर फावड़े से कर दिया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के डिडौली कोतवाली इलाके में खेत में गन्ना छीलने को लेकर हुए विवाद में भाभी ने अपने देवर पर फावड़े से हमला बोल दिया। फावड़ा गर्दन में लगने से युवक घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो खुद पीड़ित युवक ने बनाया है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला पहले युवक पर गन्ने से हमला करती है और बाद में पास में रखे फावड़े से उसकी गर्दन पर वार कर देती है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या करने की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दें कि घटना के वक्त खेत में युवक गन्ने छील रहा था। यह घटना डिडौली कोतवाली इलाके के गांव मिलक कटाई की है। गांव निवासी युवक रवि पुत्र सहदेव अपने खेत में गन्ने छीलने गया था, तभी वहां उसकी भाभी सुशीला आ गई और खेत में खड़ी फसल पर अपना हक जताने लगी। बस इसी को लेकर देवर रवि ओर उसकी भाभी सुशीला में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद से गुस्से में आई भाभी ने उस पर पहले तो गन्ने से हमला किया और बाद में पास में रखे फावड़े से उसकी गर्दन पर वार कर दिया ,जिससे वह घायल हो गया। इस घटना को पीड़ित युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया है। उधर इस मामले में जानकारी देते हुए डिडौली कोतवाल पीके चौहान ने बताया कि घायल युवक की तहरीर के आधार पर आरोपी भाभी के खिलाफ हत्या की कोशिश करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया गया है और साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।