तेजस्वी यादव के वादों को बृजभूषण शरण सिंह ने बताया झूठा, बोले-"हर घर नौकरी देना नामुमकिन"

Edited By Imran,Updated: 05 Nov, 2025 05:21 PM

brijbhushan sharan singh called tejashwi yadav s promises false

कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज वो नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत इन्दापुर में एक मुंडन संस्कार समारोह में शामिल हुए, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

गोंडा: कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज वो नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत इन्दापुर में एक मुंडन संस्कार समारोह में शामिल हुए, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि "एक महीने पहले कुछ मतभेद जरूर दिखे थे, लेकिन अब पूरी तरह एकतरफा भाजपा की सरकार बन रही है।"

राहुल गांधी पर कटाक्ष
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सांसद ने कहा, "मुझे उनके बुद्धि पर तरस आता है, उन्हें खुद पता है कि चुनाव परिणाम क्या आने वाला है, इसलिए पहले से ही बयानबाज़ी कर रहे हैं।"

तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर नौकरी’ देने के वादे पर बृजभूषण शरण सिंह ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी जानते हैं कि उनकी सरकार बनने वाली नहीं है, इसलिए उन्होंने इतना बड़ा झूठा वादा कर दिया। कोई भी सरकार हर घर में सरकारी नौकरी नहीं दे सकती। यह वादा पूरी तरह से झूठा और अव्यावहारिक है।”

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!