करोड़ों की ठगी में सोनू सूद को हिस्सेदार मान रही पुलिस, महाठग के साथी संग बनाई थी ये कंपनी

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Dec, 2025 01:41 PM

police believe sonu sood is complicit in a multi crore fraud

UP News: करीब 1500 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली ब्लूचिप कंपनी मामले में अभिनेता सोनू सूद की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सोनू सूद सिर्फ कंपनी का प्रचार ही नहीं ...

UP News: करीब 1500 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली ब्लूचिप कंपनी मामले में अभिनेता सोनू सूद की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सोनू सूद सिर्फ कंपनी का प्रचार ही नहीं कर रहे थे, बल्कि इस ठगी से जुड़े कुछ अहम सबूत भी सामने आए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि सोनू सूद ने महाठग रविंद्रनाथ सोनी के साथी सूरज जुमानी के साथ मिलकर “ब्लू म्यूजिक” नाम की एक कंपनी बनाई थी। यह कंपनी थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पंजीकृत है। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने इस बात की पुष्टि की है।

सोनू सूद मिलकर कर रहे थे कंपनी का संचालन 
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पहले रविंद्रनाथ सोनी ने कहा था कि सोनू सूद उनकी कंपनी का सिर्फ प्रमोशन करते थे और इसके बदले उन्हें करीब डेढ़ करोड़ रुपये फीस के रूप में दी गई थी। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को ब्लू म्यूजिक कंपनी के बारे में जानकारी मिली। जांच में सामने आया कि इस कंपनी का संचालन सोनू सूद और सूरज जुमानी मिलकर कर रहे थे।

PunjabKesari
बैंक खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन के सबूत भी मिले 

पुलिस को दोनों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। इसके अलावा, लोगों से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कराने की बात भी सामने आई है। अब पुलिस एक बार फिर सोनू सूद को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। इससे पहले भी कई पीड़ितों ने सोनू सूद और द ग्रेट खली पर ठगी में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा था, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सूरज जुमानी, जो खुद इस कंपनी से जुड़ा हुआ था, उसने पुलिस कमिश्नर से मिलकर ठगी की शिकायत क्यों की।  
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!