लखनऊ जिला कोर्ट परिसर में बम हमला: बार एसो. का महामंत्री जीतू यादव गिरफ्तार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Feb, 2020 11:56 AM

bomb attack in lucknow district court premises

यहां सिविल कोर्ट परिसर में 13 फरवरी को दिन-दिहाड़े अज्ञात हमलावरों ने लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजीव लोधी पर बम से हमला किया था।

लखनऊ: यहां सिविल कोर्ट परिसर में 13 फरवरी को दिन-दिहाड़े अज्ञात हमलावरों ने लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजीव लोधी पर बम से हमला किया था। इस मामले में लखनऊ पुलिस ने बार एसो. के महामंत्री जीतू यादव को गिरफ्तार किया है, वो केजीएमयू में भर्ती था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक दहशत फैलाने के लिए बम मारा गया था। बम की जांच की गई तो वो धुआं फैलाने वाला निकला। बता दें कि इस मामले में बार एसो. महामंत्री जीतू यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

शिकायत वापस लेने के लिए बनाया जा रहा था दबाव
संजीव लोधी ने बताया कि उन्होंने कुछ न्यायिक अधिकारियों की उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसे लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव, सुधीर यादव और अन्नू यादव उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे थे। ये लोग उन न्यायिक अधिकारियों के करीबी हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!