BJP राज्यसभा सांसद ने वेंटिलेटर के लिए दी हुई 25 लाख की निधि मांगी वापस

Edited By Umakant yadav,Updated: 27 May, 2020 02:45 PM

bjp rajya sabha mp asks for 25 lakh fund given for ventilator back

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कोरोना संकट के चलते  भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अपनी सांसद निधि से जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को 25 लाख रूपये की धनराशि दी थी। जिससे जनपद...

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कोरोना संकट के चलते  भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने अपनी सांसद निधि से जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को 25 लाख रूपये की धनराशि दी थी। जिससे जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के काम में आने वाले वेंटीलेटर की जरुरत को पूरा किया जा सके। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी मैनपुरी स्वास्थ्य विभाग ने वेंटिलेटर नहीं खरीद पाए। इस बाबत नाराज भाजपा के राज्यसभा सांसद ने अपनी निधि से दी हुई धनराशि जिला प्रशासन से वापस मांगी है।
PunjabKesari
सांसद ने 27 अप्रैल को ईमेल के जरिए CM को दी थी सूचना
बता दें कि इस बाबत राज्यसभा सांसद ने विगत 27 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल के जरिए सूचना दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जो धनराशि वेंटिलेटर और डायलिसिस यूनिट को दी थी उस धनराशि का जल्द से जल्द उपयोग किया जाए जिससे मैनपुरी की जनता को गंभीर बीमारियों के लिए आगरा या सैफ़ई न जाना पड़े। मगर दो महीने बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने वेंटिलेटर नहीं खरीदे तो सांसद ने सख्त रुख अपनाया। सांसद ने जिलाधिकारी मैनपुरी को पत्र लिखकर वेंटिलेटर का प्रस्ताव निरस्त करने के लिए कहा है। साथ ही अपनी सांसद निधि से दी हुई 25 लाख की धनराशि वापस मांगी है जिससे वो धनराशि कहीं और लगाई जा सके।
PunjabKesari
अस्पताल को 4 वेंटिलेटर UP सरकार से मिले
इस मामले में जब मीडिया ने मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि सांसद जी द्वारा वेंटिलेटर खरीदने के लिये धनराशि सीएमओ को दी गई थी। अब जब सांसद द्वारा अपनी दी गई धनराशि वापस मांगी गई है तो सीएमओ से इस बाबत आख्या मांगी गई है। सीएमओ ने बताया है जिला अस्पताल को 4 वेंटिलेटर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिल गए हैं। अतः अब सांसद जी की दी गई धनराशि से वेंटिलेटर खरीदने की जरूरत नहीं है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!