BJP सांसद व मंत्री में पुल के उद्धाटन को लेकर ठनी रार, कांग्रेस ने साधा निशाना

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Jan, 2020 05:56 PM

bjp mp and minister rage about inauguration of bridge congress targeted

देश में कोई भी सड़क या पुल जनता के पैसे से और जनता के लिए ही बनाया जाता है,लेकिन इन विकास योजनाओं के उद्घाटन को लेकर नेता इस कदर उतावले हो जाते हैं जैसे ये सब खुद उनके पैसे से बनाया गया...

कानपुर: देश में कोई भी सड़क या पुल जनता के पैसे से और जनता के लिए ही बनाया जाता है,लेकिन इन विकास योजनाओं के उद्घाटन को लेकर नेता इस कदर उतावले हो जाते हैं जैसे ये सब खुद उनके पैसे से बनाया गया हो। ऐसा ही एक नजारा कानपुर में चर्चा का विषय बन गया है। कानपुर सीओडी क्रांसिग पर बने पुल के उद्घाटन को लेकर बीजेपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी के बीच नाक की लड़ाई बन गई है।
PunjabKesari
बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने सीओडी पुल का उद्घाटन कर दिया था। उद्घाटन के समय महाना के समर्थक उनकी नारेबाजी भी कर रहे थे। खुद कैबिनेट मंत्री ने ई-रिक्शा चलाकर सफर करने की शुरुवात कर दी थी।
PunjabKesari
वहीं दो दिन बाद इसी पुल को बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने यह कहकर बंद करवा दिया की ये योजना केंद्र सरकार की है इसका उद्घाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री को करना था और पुल की रेलिंग अभी अधूरी है इसलिए उसको बंद करवा दिया गया है।
PunjabKesari
सीओडी के इस पुल पर दो दिन से लाखों यात्री का आना जाना हो रहा था,लेकिन बुधवार की सुबह जब बेरिकेटिंग लगाकर बंद  किया गया तो यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बता दे कि सन् 2007 में इस पुल निर्माण को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने अपनी सरकार में कराना शुरू किया था जिसे 2012  में बनकर तैयार होना था। लेकिन लेट लतीफी से जहां इसकी लागत दोगुनी होकर 54 करोड़ हो गई वहीं पुल अभी भी राजनैतिक पेशबंदी में फसा है। अब आलम यह है कि बीजेपी के मंत्री और सांसद की लड़ाई में विपक्षी भी अपनी रोटी सेक रहे हैं।
PunjabKesari
कांग्रेस उप चुनाव प्रत्यासी करिश्मा ठाकुर का कहना है कि ये सांसद और मंत्री के वर्चस्व की लड़ाई है। इस पुल की योजना के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद व केन्द्रीय मंत्री शिवपाल जायसवाल ने मंजूर दिलाई थी। जिसके बाद इस पुल का निर्माण शुरू हुआ था। जिसका श्रेय लेने के लिए बीजेपी के मंत्री और सांसद आपस में भिड़े जा रहे है जबकि जनता परेशान हो रही है।  लेकिन दो दिन पहले मैने देखा कि महाना जी ई-रिक्शा में बैठकर इसका उद्घाटन किए थे। उसके 24 घंटे में बजरी फट जाती है नुकशान होता है। 13 सालों से इस पुल का निर्माण चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कानपुर जनता को मूर्ख बनाने का कम कर रही है।
PunjabKesari
यात्री सुमित झा ने बताया कि कानपुर साउथ की इतनी बड़ी आबादी है कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के एक साइड की रोड़ के चलने से जाम लगना फिर से शुरू हो गया है। भाजपा के सांसद और मंत्री के आपस की बात को लेकर आखिर जनता क्यों परेशान हो। 10 सालों से अधिक का समय हो गया अभी भी पुल सुचारू रूप से नहीं चल सका है। पुल अधूरा है तो उसका काम कराया जाए लाइटिंग कराई जाए। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है?
PunjabKesari
ये पुल कानपुर साउथ की लाखों जनता की मांग पर बनवाया जा रहा है, जिसको लेकर काफी राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप पक्ष-विपक्ष में होते रहे है। लेकिन अब सवाल ये है की बीजेपी सरकार के ही मंत्री-सांसद आपस में क्यों जनता की योजना पर अपनी प्रतिष्ठा बना रहे है। अगर योजना केंद्र की थी तो भी आधे में ही मंत्री ने उद्घाटन क्यों किया अगर मंत्री सही थे तो सांसद ने पुल क्यों बंद कराया।   

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!