'तुम्हारा बुलडोजर घुसेड़ दूंगा...' योगी प्रशासन के ऐक्शन पर तमतमाए BJP विधायक

Edited By Imran,Updated: 28 Jul, 2024 01:50 PM

bjp mlas furious over yogi administration s action

यूपी में CM योगी की बुलडोजर नीति से अब उनके पार्टी के नेता ही परेशान नजर आ रहे हैं और बुलडोजर के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। दरअसल, कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र मैथानी को अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर नोटिस दिए जाने पर गुस्सा आ गया।

कानपुर:  यूपी में CM योगी की बुलडोजर नीति से अब उनके पार्टी के नेता ही परेशान नजर आ रहे हैं और बुलडोजर के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। दरअसल, कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र मैथानी को अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर नोटिस दिए जाने पर गुस्सा आ गया। उन्होंने बस्ती पर बुलडोजर चलाए जाने के फैसले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और इंजिनियर को जमकर फटकार लगा दी।

जिले के  गोविंद नगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी को खबर मिली की उनके क्षेत्र में योगी का बुलडोजर चलने वाला है, जिसके बाद वह गुस्से में अधिकारी को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई।  उन्होंने कहा कि अगर बुलडोजर चला तो तुमको और बुलडोजर दोनों को नहर में घुसेड़ दूंगा। 

वहीं इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने चुटकी लिया है।  देखिए वीडियो

 

उनकी धमकी का वीडियो वायरल हो गया, जिसमे वह कहते नजर आ रहे हैं कि जो नोटिस चिपकाया गया है, यहां से ऐसा सब नोटिस हट जाए। किसी का घर गिराया नहीं जाएगा। सीएम योगी और पीएम मोदी गरीब लोगों को घर दे रहे हैं और आप लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाओगे। लोग 40-50 साल से मकान बनाकर रह रहे हैं और तुम गिरा दोगे।

इधर नजर आए तो खैर नहीं: BJP विधायक 
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर तुम्हारा कोई भी आदमी इधर नजर आ गया तो खैर नहीं होगी। गलती से भी इधर कोई तोड़फोड़ का काम नहीं होना चाहिए। मैं इस नहर को पक्का करवाने में जुटा हूं और तुम ये सब तोड़ने की बात कर रहे हो। मेरी बात रिकॉर्ड करके रख लेना, ये सब काम आएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!