भदोही रेप केस: बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी सहित अन्य 6 को मिली क्लीनचिट

Edited By Ajay kumar,Updated: 22 Feb, 2020 12:42 PM

bjp mla ravindranath tripathi and 6 others received clean chit

जनपद के बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिजनों पर रेप के आरोप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

भदोही: जनपद के बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिजनों पर रेप के आरोप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि विधायक सहित 6 अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के अनुसार विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, उनके बेटों और दो भतीजों पर लगाए गए आरोप गलत पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक विधायक के भतीजे संदीप पर लगे आरोप सही पाए गए हैं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि पिछले दिनों एक विधवा महिला ने बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी सहित उनके परिवार के छह लोगों पर रेप का आरोप लगाया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। पीड़ित महिला का आरोप है कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान उसे मुंबई से भदोही बुलाकर यहां के एक होटल में लगातार रेप किया गया था।

ग़ौरतलब है कि वाराणसी की रहने वाली पीड़िता ने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी ने उसे मुंबई से भदोही बुलाया था। भदोही के एक होटल में कई दिन तक उसको रखा गया था। होटल में बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं बाद में विधायक के भतीजों और बेटों ने भी अलग-अलग दिनों के दौरान उसके साथ रेप किया था।

पीड़ित महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि 2014 में विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी से उसकी मुलाकात मुंबई जाते समय ट्रेन में हुई थी। ट्रेन में दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर साझा किए थे। विधायक के भतीजे संदीप ने कई साल तक उसका शारीरिक शोषण किया।  वर्ष 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक के भतीजे संदीप ने उसको मुंबई से भदोही बुलाया था। जिसके बाद कई दिन तक वो भदोही के एक होटल में रुकी थी।
  PunjabKesari

SP ने बताया कि महिला द्वारा लगाए आरोप की बारीकी से जांच की गई। संदीप पर लगे आरोप सही पाए गए। पीड़ित की शिकायत पर भदोही कोतवाली में 376, 313, 504, 506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं जांच में विधायक और अन्य  6 लोगों पर लगे आरोप सही नहीं पाए गए। फिलहाल पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!