‘अयोध्या दीपोत्सव में निमंत्रण नहीं मिला...’ भाजपा विधायक ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बयान को बताया निंदनीय, बोले- वह बहाने बना रहे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Nov, 2024 11:21 PM

bjp mla called sp mp awadhesh prasad s statement condemnable

दीपोत्सव में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद को आमंत्रित न करने के बयान पर नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सांसद का बयान अत्यंत निंदनीय है और हम इसकी कड़ी भर्तस्ना करते हैं। अ

Ayodhya News: दीपोत्सव में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद को आमंत्रित न करने के बयान पर नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सांसद का बयान अत्यंत निंदनीय है और हम इसकी कड़ी भर्तस्ना करते हैं। अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने शनिवार को कहा कि श्री रामचंद्र जी, बजरंगबली महाराज उनको सद्बुद्धि दें और राजनीति से हटकर थोड़ा सामाजिक, धार्मिक रूप से भी ईमानदार बने ताकि श्री अयोध्या जी के नाम पर सांसद बने हैं तो उसकी छवि धूमिल ना करें। उन्होंने आगे कहा कि समाजवाद पार्टी के नेता संसद या जो पूर्व विधायक थे यह लोग अयोध्या के बारे में अनर्गल आरोप भी लगाते हैं अनर्गल प्रचार भी करते हैं।

अयोध्या का नाम लेने में उनको घबराहट होने लगती है: BJP
समाजवादी पार्टी का अयोध्या के बारे में विश्वविदित है कि अयोध्या से इन लोगों को कितना लगाव है? यह सभी को जानकारी है कि अयोध्या का नाम लेने में उनको घबराहट होने लगती है। उनको लगता है कि अयोध्या का नाम लेने में कोई पक्ष नाराज न हो जाए। उनकी सरकारें थीं,8-10 साल मंत्री भी थे। उनकी सरकारों ने अयोध्या का कितना विकास हुआ? कौन सा काम किया ? जिसे वो गिना सकें। वह मंत्री भी थे कौन सा काम ऐसा कह सकते हैं कि मैं मंत्री था और मैने यह काम अयोध्या में किया है। यह सब घड़ियाली आंसू हैं। सबको निमंत्रण पत्र दिया गया था। उनकी पार्टी के और भी विधायक थे सबको कार्ड दिया गया। उनकी पार्टी के विधायक अभय सिंह दीपोत्सव में मौजूद भी थे। सच यह है कि उनको आना नहीं था इसलिए वह बहानेबाजी कर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त करूंगा कि उन्होंने अलौकिक व अद्भुत दीपोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया, जो कि अयोध्या की पहचान बना है। अयोध्या का गौरवशाली इतिहास नई अयोध्या और प्राचीन अयोध्या को जोड़कर जो अकल्पनीय दीपोत्सव का कार्यक्रम कराया जाता है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। मैं इन सब कार्यक्रम के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का अपनी तरफ से, पूज्य संत-महंतों और अयोध्या वासियों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ। समाजवादी पार्टी के लोग तो अयोध्या आने से ही कतराते थे,कौन आया अयोध्या दर्शन करने? निमंत्रण तो 22 जनवरी को भी दिया गया था लेकिन कोई नहीं आया। अंत में मैं यह कहना चाहूंगा कि आज अयोध्या की स्वर्णिम गूंज पूरे विश्व में फैल रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!