वोटर लिस्ट से नाम काटकर लोगों के मतदान का अधिकार खत्म करने की साजिश कर रही बीजेपी: सपा

Edited By Ramkesh,Updated: 31 Oct, 2025 02:21 PM

bjp is conspiring to eliminate people s voting rights by deleting

समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से शुक्रवार को लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के पलहरी गांव और हापुड़ के राजापुर मड़ैया में पीडीए पंचायत एवं पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभाओं में पार्टी नेताओं ने भाजपा सरकार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और लोकतांत्रिक...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से शुक्रवार को लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के पलहरी गांव और हापुड़ के राजापुर मड़ैया में पीडीए पंचायत एवं पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभाओं में पार्टी नेताओं ने भाजपा सरकार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और लोकतांत्रिक अधिकारों की उपेक्षा का आरोप लगाया। लखनऊ में महिला सभा की पीडीए पंचायत बख्शी का तालाब के पलहरी गाँव में आयोजित राष्ट्रीय महिला सभा की पीडीए पंचायत के मुख्य अतिथि मोहनलालगंज के सांसद आर. के. चौधरी रहे।

शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर बजट घटा रही सरकार - सपा का आरोप 
उन्होंने कहा कि 'सरकार निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर बजट घटा रही है। किसान परेशान हैं और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं।'  राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने उपस्थित जनों से वोटर लिस्ट पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार संविधान विरोधी है और वोटर लिस्ट से नाम काटकर लोगों के मतदान के अधिकार को खत्म करने की साजिश कर रही है। सूचना का अधिकार भी सरकार खत्म करने की ओर बढ़ रही है।' इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, जिला महासचिव शब्बीर ख़ान, पूर्व राज्यमंत्री राम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव तथा सचिव वीणा रावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

'धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति रही बीजेपी - सपा 
कार्यक्रम का संचालन शब्बीर खान ने किया। हापुड़ जिले के राजापुर मड़ैया में आयोजित समाजवादी स्वजन पीडीए चौपाल में राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी ने सदैव किसानों, नौजवानों और गरीबों के लिए काम किया है। अब समय है कि 2027 में समाजवादी सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए।' सभा में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे 'धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति करने वाली तथा सरकारी संस्थाओं को पूंजीपतियों के हवाले करने वाली भाजपा सरकार' को सत्ता से हटाएंगे। इस अवसर पर हापुड़ जिलाध्यक्ष बबलू गुर्जर, पूर्व प्रत्याशी रविंद्र गुर्जर, मोहित प्रजापति, नीटू प्रजापति (जिला सचिव मेरठ), वेदपाल प्रजापति (लोनी गाजियाबाद), महक सिंह जाटव, अमित प्रजापति (गाजियाबाद) सहित अनेक समाजवादी नेता उपस्थित रहे।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!