भाजपा सरकार जाने से पहले सब कुछ ‘जीरो' कर देगी: अखिलेश यादव

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Apr, 2025 11:27 AM

bjp government will reduce everything to zero

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि '' भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने के लिए पुरानी योजनाओं को नए नामों से पेश कर रही है।'' 

‘जीरो पॉवर्टी का जुमलाई-भाजपाई दावा भी होगा'
अखिलेश यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जीरो' होने से पहले हर तरफ ‘जीरो' नजर आ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जैसे इनका ‘जीरो टॉलरेंस' ‘जीरो' हो गया, वैसे ही ‘जीरो पॉवर्टी' का जुमलाई-भाजपाई दावा भी होगा। हमारे देश की महान परंपरा ने ‘जीरो' गणित के लिए दिया था, जनता के बीच झूठ बांटने के लिए नहीं।'' 

 

'भाजपा सरकार जीरो है'
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘‘पावर्टी' या गरीबी कामों से जाती है, बातों से नहीं और काम में भाजपा सरकार जीरो है। ये जाते-जाते सब कुछ शून्य करके जाएंगे।'' उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं का नाम बदलने के लिए भी भाजपा की आलोचना की। सपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपाई ‘आंबेडकर गांव' और ‘लोहिया गांव' जैसी पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर नये तरह से पेश करने का अपना परंपरागत छलावा कर सकते हैं और कुछ नहीं।'' उन्होंने भाजपा से अपने वादे को पूरा करने का आह्वान किया। 

'कम-से-कम गरीबों से तो झूठ न बोलें'
सपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपाई नया वादा करने से पहले 15 लाख रुपये खातों में भिजवा दें और गोद लिए गांव की बदहाली भी जाकर देख लें और पहले हर किसी को घर और हर घर में जल जैसे झूठे वादों पर कई परतों तक जमा हो चुकी धूल को झाड़ें।'' उन्होंने कहा, ‘‘कम-से-कम गरीबों से तो झूठ न बोलें। यह निंदनीय है।'' उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि राज्य में ‘जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम' (शून्य गरीबी अभियान) बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!