JCB पर चढ़कर निकाली पदयात्रा, धड़ाम से मुंह के बल सड़क पर गिरे BJP जिलाध्यक्ष, Video सोशल मीडिया पर Viral; हादसा या साजिश जानें राज

Edited By Purnima Singh,Updated: 21 Nov, 2025 02:38 PM

bjp district president fell face down on the road

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर बीजेपी की तरफ से जेसीबी पर चढ़कर एक पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान जेसीबी पर खड़े बीजेपी जिलाध्यक्ष अचानक मुंह के बल सड़क पर गिर पड़े ....

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर बीजेपी की तरफ से जेसीबी पर चढ़कर एक पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान जेसीबी पर खड़े बीजेपी जिलाध्यक्ष अचानक मुंह के बल सड़क पर गिर पड़े। गनीमत रही कि इस दौरान जिलाध्यक्ष को कोई चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। वहां खड़े लोगों ने इस मंजर को कैमरे  में कैद कर लिया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज से शुरु हुई पदयात्रा जब रंग-बिरंगे झंडों, ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के बीच आगे बढ़ी, तो एक बुलडोजर सबसे आगे चलता दिखाई दिया। जिसपर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अपने साथियों के साथ चढ़े हुए थे। कार्यकर्ता राष्ट्र एक, संविधान एक, देश एक के नारे लगा रहे थे। जिलाध्यक्ष बार-बार तिरंगा ऊंचा उठाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। भीड़ में मौजूद लोग इस पल को रिकॉर्ड कर रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यही कुछ सेकंड बाद एक दुर्घटना में बदल जाएगा। 

बुलडोजर के अगले हिस्से पर जिलाध्यक्ष का संतुलन बिल्कुल ठीक था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही पदयात्रा मोड़ की तरफ बढ़ी, बुलडोजर चलाने वाले ने मशीन का फ्रंट हिस्सा थोड़ा नीचे कर दिया। जो शायद भीड़ को रास्ता देने या संतुलन बनाने के लिए किया गया था। लेकिन यह हल्की-सी तकनीकी हरकत जिलाध्यक्ष के लिए खतरनाक साबित हुई। फ्रंट हिस्सा जैसे ही नीचे हुआ बुलडोजर पर खड़े जिलाध्यक्ष का संतुलन बिगड़ गया। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही वे आगे की ओर फिसले और देखते ही देखते मुंह के बल सड़क पर जा गिरे। तिरंगा उनके हाथ से छूट गया। हालांकि लोगों ने तुरंत ही उन्हें पकड़ लिया, जिससे उन्हें चोट नहीं लगी। कुछ मिनट की अफरा-तफरी के बाद वे फिर से पद यात्रा में शामिल हुए। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!