Kanpur Dehat News : पुलिया से टकराकर गड्ढे में गिरी बाइक, भीषण हादसे में दो की मौत, तीन घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Nov, 2024 01:40 PM

bike collides with culvert and falls into pit two killed three injured

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। कानपुर देहात में गजनेर थाना के पास गुरुवार देर रात एक बाइक पुलिया से टकरा गई। बाइक सवार पांच युवक सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गए। जिसके चलते सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो...

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। कानपुर देहात में गजनेर थाना के पास गुरुवार देर रात एक बाइक पुलिया से टकरा गई। बाइक सवार पांच युवक सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गए। जिसके चलते सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से सभी घायल हैलट रेफर किए गए हैं।

बता दें कि सभी बाइक सवार गुरुवार रात को गजनेर स्थित सरदार गेस्ट हाउस के शादी समारोह में वेटर का काम करने गए थे। देर रात एक बजे के करीब सभी एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जिस बाइक से पांचों युवक शादी से काम कर वापस आ रहे थे,उसमें हेड लाइट नहीं थी। सभी डिपर के सहारे चल रहे थे। गजनेर थाना से 100 मीटर पहले बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। सभी बाइक सवार सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गए और उन्हें गहरी चोट आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी गजनेर ले गई। वहां डॉक्टर सलिल सचान ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु सीओ आलोक सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिए गए हैं। परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई है। अनहोनी के चलते घरवालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। 

हादसे में अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलमचंद्रपुर निवासी इमरान (22), उसका भाई अमीन (20), गांव का छुट्टन (30), सलावतपुर निवासी छोटू (23) और सुशील (30) घायल हुए थे। इनमें से सुशील और छुट्टन की मौत हो गई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!