Edited By Ramkesh,Updated: 02 Apr, 2022 03:52 PM

जिले में जन्मदिन की पार्टी में झगड़े को लेकर चली गोली लगने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात बिजनौर कोतवाली के मुहल्ला चाहशीरी में इकराम नामक व्यक्ति के बेटे अरमान की जन्मदिन की पार्टी में आकिब,...
बिजनौर: जिले में जन्मदिन की पार्टी में झगड़े को लेकर चली गोली लगने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात बिजनौर कोतवाली के मुहल्ला चाहशीरी में इकराम नामक व्यक्ति के बेटे अरमान की जन्मदिन की पार्टी में आकिब, इमरान और वसी नामक लोगों के बीच कहासुनी हो गई।
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। इस दौरान गोली चलने से पार्टी में मौजूद 10 वर्षीय जुनैद की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।