बिहार चुनाव नतीजों ने  Mayawati की बढ़ा दी टेंशन! सिर्फ एक सीट पर सिमटी बसपा, वोट बैंक में भी आई गिरावट

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Nov, 2025 12:36 PM

bihar election results increase mayawati s tension bsp reduced to just one seat

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को गहरा निराश किया है। पूरे राज्य में बड़ी उम्मीदों के साथ चुनावी रणनीति बनाने के बावजूद पार्टी केवल एक सीट जीत पाने में सफल हुई। बसपा को इस बार सिर्फ 1.61 प्रतिशत वोट शेयर मिला, जो पिछले...

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को गहरा निराश किया है। पूरे राज्य में बड़ी उम्मीदों के साथ चुनावी रणनीति बनाने के बावजूद पार्टी केवल एक सीट जीत पाने में सफल हुई। बसपा को इस बार सिर्फ 1.61 प्रतिशत वोट शेयर मिला, जो पिछले चुनाव की तुलना में करीब 0.25 प्रतिशत कम है।

रामगढ़ विधानसभा सीट  बसपा ने दर्ज की जाीत 
रामगढ़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव ने बेहद कड़े मुकाबले में भाजपा के अशोक कुमार सिंह को मात्र 30 वोटों से हराकर एकमात्र जीत दिलाई। यह जीत पार्टी के लिए सांत्वना भर रही, जबकि अन्य सीटों पर बसपा का सियासी प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा।

नेतृत्व की कोशिशें बेअसर रहीं
बसपा ने इस चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई बड़े दांव खेले थे। पार्टी के केंद्रीय संयोजक आकाश आनंद, नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम सहित शीर्ष नेतृत्व ने व्यापक दौरे और जनसभाएं कीं। बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को भी चुनावी समीकरण बदलने का प्रयास माना गया, लेकिन वास्तविकता यह रही कि इन कोशिशों का कोई बड़ा प्रभाव वोटरों पर दिखाई नहीं दिया।

दलित वोट बरकरार, लेकिन अन्य वर्गों ने किया किनारा
नतीजों से साफ संकेत मिलता है कि बसपा का मुख्य दलित वोट बैंक अभी भी पार्टी के साथ बना हुआ है, लेकिन मुस्लिम समुदाय और अन्य पिछड़ी जातियों ने इस बार बसपा के प्रत्याशियों को काफी हद तक नकार दिया। इससे बिहार में बसपा की सामाजिक समीकरण साधने की रणनीति असफल साबित हुई।

अब यूपी चुनाव पर फोकस
बिहार के निराशाजनक नतीजों के बाद बसपा को अब डेढ़ साल बाद होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति नए सिरे से बनानी पड़ सकती है। माना जा रहा है कि बिहार का अनुभव पार्टी को यूपी में संगठन विस्तार, सामाजिक समीकरण और उम्मीदवार चयन को लेकर नई दिशा देगा। बिहार में मिली यह कामयाबी और असफलता का मिश्रण बसपा नेतृत्व के सामने कई बड़े सवाल भी छोड़ गया है।

यूपी चुनाव में बसपा को बदलना होगा रणनीति
क्या अब बसपा को अपनी राजनीतिक शैली बदलनी होगी? क्या नए चेहरों और नई रणनीति की जरूरत है? आने वाले महीनों में इन सवालों के जवाब तय करेंगे कि पार्टी यूपी में कितनी मजबूती से उतर पाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!