Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में दो चरणों में होगा चुनाव,  निर्वाचन आयोग ने तारीखों का किया ऐलान

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Oct, 2025 04:50 PM

bihar assembly elections 2025 election commission announcing the dates

निर्वाचन आयोग (EC) ने बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 6 नवम्बर को पहला चरण होगा। दूसरा चरण  11 नवम्बर होगा जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस...

यूपी डेक्स: निर्वाचन आयोग (EC) ने बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 6 नवम्बर को पहला चरण होगा। दूसरा चरण  11 नवम्बर होगा जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये जानकारी दी है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। 17 अक्टूबर तक नामांकन होंगे। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख रखी गई है। वहीं दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। पहले चरण में121 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी

पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर होगा मतदान
बिहार चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, पटना, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, दरभंगा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर और मधेपुरा की 121 सीटों पर वोटिंग होगी।

दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान
 दूसरे चरण में 11 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर की 122 सीटों पर मतदान होगा।

14 नवंबर को मतगणना होगी
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 14 नवंबर को होगा यानी की मतगणना 14 नवंबर को होगी । 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!