iPhone खरीदना अब सपना नहीं! Flipkart दे रहा बंपर ऑफर, लेकिन शर्त है खास

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Apr, 2025 03:23 PM

big discount available on iphone 16 plus

अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब पुराने मॉडल्स पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि Apple के लेटेस्ट iPhone 16 Plus पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट। Flipkart पर यह फोन भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे आप ₹14,900 तक की बचत.....

अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब पुराने मॉडल्स पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि Apple के लेटेस्ट iPhone 16 Plus पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट। Flipkart पर यह फोन भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे आप ₹14,900 तक की बचत कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, ऐसे ऑफर ज्यादा देर तक एक्टिव नहीं रहते। ऐसे में अगर आप भी iPhone 16 Plus सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो बिना देर किए जानिए पूरा ऑफर डिटेल।

कैसे मिलेगा iPhone 16 Plus पर इतना डिस्काउंट?
लॉन्च प्राइस: iPhone 16 Plus की भारत में कीमत ₹89,900 (128GB वेरिएंट) रखी गई थी।
Flipkart डिस्काउंट: इस समय इस पर 9,901 रुपए की सीधी छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत 79,999 रुपए हो जाती है।
बैंक ऑफर: अगर आप क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करते हैं, तो अतिरिक्त ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
(ध्यान दें: EMI पर खरीदने वालों को यह एक्स्ट्रा ऑफर नहीं मिलेगा)
एक्सचेंज ऑफर: आप अपना पुराना फोन देकर अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। छूट की राशि फोन की हालत और मॉडल पर निर्भर करेगी।
कुल मिलाकर आप इस फोन पर 14,900 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

iPhone 16 Plus के खास फीचर्स
 डिस्प्ले:
- 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले
- Dynamic Island (नए तरह की इंटरेक्टिव नोटिफिकेशन सुविधा)
- True Tone टेक्नोलॉजी
- 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस (धूप में भी क्लियर व्यू)

परफॉर्मेंस:
- 8GB RAM
- 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट
- लेटेस्ट Apple AI सपोर्ट
- नया एक्शन बटन और कैमरा बटन भी शामिल

कैमरा:
- 48MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ)
- 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा

क्या नहीं मिलेगा बॉक्स में?
अगर आप iPhone 16 Plus खरीदने जा रहे हैं, तो यह बात पहले से जान लें कि फोन के बॉक्स में चार्जर शामिल नहीं होता। Apple की नई पॉलिसी के अनुसार, बॉक्स में आपको सिर्फ एक USB-C चार्जिंग केबल और कुछ डॉक्यूमेंट्स/मैनुअल ही मिलते हैं। इसलिए आपको चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा। अगर आप फोन की बैटरी हेल्थ और परफॉर्मेंस बेहतर बनाए रखना चाहते हैं, तो हम सलाह देंगे कि ओरिजनल Apple चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

कहां और कैसे खरीदें?
यह शानदार ऑफर फिलहाल Flipkart पर चल रहा है। लेकिन ध्यान रहे, यह सीमित समय और स्टॉक पर आधारित है। देर करने पर ऑफर खत्म हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!