Edited By Ramkesh,Updated: 03 Aug, 2024 08:15 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में थाने के पास स्थित सरकारी आवास में रकाबगंज थाना प्रभारी एक इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं। इंस्पेक्टर की पत्नी, बेटे व अन्य स्वजन ने महिला इंस्पेक्टर को भी आवास से बाहर खींच लिया। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का...
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में थाने के पास स्थित सरकारी आवास में रकाबगंज थाना प्रभारी एक इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं। इंस्पेक्टर की पत्नी, बेटे व अन्य स्वजन ने महिला इंस्पेक्टर को भी आवास से बाहर खींच लिया। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की किरकिरी होने के बाद पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ बड़ी कार्रवाई करते हुए शैली राणा को सस्पेंड कर दिया। वहीं घटना के बाद DCP सिटी,ACP सदर मौके पर कर थाना रकाबगंज पहुचे।
वहीं वीडियो में एक युवक कहता है कि शादी के बाद से ही शक था। इतनी उम्र हो गई। पीटने का भी मन नहीं कर रहा। इतना बोलते हुए वह ईंट उठा लेता है, लेकिन उसे मारता नहीं है। हाथापाई का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।