Bareilly News: अधूरे पुल से कार गिरने से 3 लोगों की हुई मौत, गूगल मैप के छेत्रिए प्रबंधक सहित PWD के 4 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Nov, 2024 08:54 PM

bareilly news 3 people died after a car fell from an incomplete bridge

दातागंज क्षेत्र में समरेर और फरीदपुर के बीच अधूरे पुल से कार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत का मामला सोमवार को शासन तक पहुंच गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के दो सहायक व दो अवर अभियंताओं के खिलाफ दातागंज कोतवाली में...

Bareilly News, (मो. जावेद खान): दातागंज क्षेत्र में समरेर और फरीदपुर के बीच अधूरे पुल से कार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत का मामला सोमवार को शासन तक पहुंच गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के दो सहायक व दो अवर अभियंताओं के खिलाफ दातागंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही चारों अभियंताओं का निलंबन भी तय है।
PunjabKesari
बता दें कि बदायूं के समरेर और बरेली के फरीदपुर को आपस में जोड़ने के लिए रामगंगा नदी पर बनाया गया पुल लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अभियंताओं की हवाबाजी का शिकार हो गया। इसके निर्माण में हर कदम पर देरी और लापरवाही हुई। नतीजा, अधूरे पुल से कार 20 फुट नीचे जा गिरी, जिससे तीन लोगों की जान चली गई। पहले नदी के रुख का अध्ययन किए बिना ही इसका निर्माण कराया गया। खल्लपुर की ओर संपर्क मार्ग को पक्का कराए बिना ही अप्रैल 2023 में इस पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया। पांच माह बाद ही 12 सितंबर 2023 में नदी ने अपना रुख बदला तो कच्चा संपर्क मार्ग बह गया। तब से अब तक 14 माह बीत चुके हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अभियंता इसे बनाने का निर्णय नहीं ले सके। पुल का एक सिरा हवा में लटक रहा है। नतीजा, तीन लोगों की जान चली गई।
PunjabKesari
चारों अभियंताओं को निलंबित होना तय
बरेली के फरीदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे तीन युवकों की कार रविवार तड़के अधूरे पुल से करीब 20 फुट नीचे गिर गई थी। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। ये लोग गूगल मैप से रास्ता देखते हुए चल रहे थे। इसी दौरान बदायूं के समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाले रामगंगा पर बने अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए। पुल की एप्रोच रोड पिछले एक साल से ज्यादा समय से कटी हुई है जिससे पुल आधा बना खड़ा है। यह जानते हुए भी कि अगर इस पुल से कोई गुजरेगा तो हादसा हो जाएगा। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यहां कोई सतर्कता नहीं बरती।
PunjabKesari
गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक भी आए लपेटे में
नायब तहसीलदार की तरफ से दी गई तहरीर में क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों वाले कालम में क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप का नाम नहीं लिखा है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की तरफ से बनाई गई दीवार को तोड़ने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

नहीं लगाए गए अवरोधक
पुल की सड़क के दोनों ओर मजबूत अवरोधक बैरिकेडिंग रिफलेक्टर बोर्ड व सड़क के कटे होने का कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं लगवाया। पुल के रास्ते को महज एक पतली दीवार से बंद कर दिया, जिसे अज्ञात लोगों ने पहले ही तोड़ दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!