Edited By Purnima Singh,Updated: 15 Apr, 2025 04:04 PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बार बालाओं का अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है....
हाथरस (सूरज मौर्य) : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बार बालाओं का अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव जरेरा पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी की है। रविवार की रात विद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
फिल्मी और रोमांटिक गानों पर नृत्य
इस दौरान कुछ बार बालाओं ने फिल्मी और रोमांटिक गानों पर नृत्य किया। इस मौके पर वहां काफी लोग मौजूद रहे। इन विद्यालयों में जहां रोजाना बच्चों को शिक्षा और सभ्यता के पाठ पढ़ाए जाते हैं। वहां इस तरह के आयोजन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रहीं।
खंड शिक्षा अधिकारी को नहीं थी कार्यक्रम की जानकारी
इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत जायसवाल से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें विद्यालय में किसी कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी नहीं थी। यह घटना शिक्षण संस्थान की गरिमा के खिलाफ है।