Edited By Umakant yadav,Updated: 23 Nov, 2020 12:23 PM

उत्तर प्रदेश में बलिया के नगरा इलाके में नीलगाय के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आज यहां कहा कि गड़वार थाना क्षेत्र के सवन गांव का आजाद अंसारी अपनी रिश्तेदारी में नगरा गया था।
बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया के नगरा इलाके में नीलगाय के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आज यहां कहा कि गड़वार थाना क्षेत्र के सवन गांव का आजाद अंसारी अपनी रिश्तेदारी में नगरा गया था। रविवार की देर शाम वह बाईक से घर लौट रहा था। नगरा-गड़वार मार्ग पर दादा चट्टी के पास नीलगाय ने बाईक को टक्कर मार दी।
आजाद को घायलावस्था में पीएचसी नगरा पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।