बहराइच: मवेशी चरा रहे ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, युवक गंभीर रुप से घायल

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Nov, 2021 03:17 PM

bahraich leopard attacked villager grazing cattle youth seriously injured

जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार अंतर्गत विशुनापुर गांव में जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने खेत में मवेशी चरा रहे एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक वन्यजीव विहार के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत विशुनापुर गांव निवासी...

बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार अंतर्गत विशुनापुर गांव में जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने खेत में मवेशी चरा रहे एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक वन्यजीव विहार के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत विशुनापुर गांव निवासी दहना (51) शनिवार को खेतों मे अपनी बकरियों को चरा रहा था और इसी दौरान जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए ने दहना का सिर अपने जबड़े में दबोच लिया था। आसपास खेतों से पहुंचे लोगों द्वारा शोर मचाने और दहना के स्वयं काफी जद्दोजहद के बाद वह खुद को तेंदुए से छुड़ा सका। घायल व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा पास स्थित आंबा प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे मोतीपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र रेफर किया गया है। गांव वासियों ने सुरक्षा के मद्देनजर तेंदुए को पकड़ने के लिए विन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।

प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने रविवार को बताया कि तेंदुए के हमले से ग्रामीण के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे थे। 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर दोबारा तेंदुआ दिखेगा तो उच्चाधिकारियों से पिंजरा लगाने की अनुमति ली जाएगी। वधावन ने कहा कि घायल व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। वन कर्मियों द्वारा गांव वासियों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए तेंदुए से बचने की जानकारी दी जा रही हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!