Auraiya News: कच्ची दीवार गिरने से एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत, बच्चों की हालत नाजुक
Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Jan, 2023 11:39 AM

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कुदरकोट क्षेत्र में कच्ची दीवार के गिरने से दंपत्ति और उनके पुत्र की मृत्यु हो गई जबकि 3 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए...
Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कुदरकोट क्षेत्र में कच्ची दीवार के गिरने से दंपत्ति और उनके पुत्र की मृत्यु हो गई जबकि 3 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़े...
- UP Weather News: लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ पड़े ओले, मौसम विभाग ने आज भी दी चेतावनी
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती मध्य रात्रि ग्राम पंचायत बीबीपुर के मजरा गोपियापुर गांव में यह हादसा उस समय हुआ जब इंद्रवीर राठौर (45) का परिवार गहरी नींद में था कि तभी कच्चे घर की एक दीवार भरभरा कर ढह गई। इस हादसे में इंद्रवीर, पत्नी शकुन्तला (42), पुत्र आकाश (15), विकास (12), अनुराग (10) और अंशू (6) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इंद्रवीर, शकुन्तला और विकास को मृत घोषित कर दिया। आकाश, अनुराग व अंशू की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स सैफई के लिए रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़े...
- Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या पर संगम में महास्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मौन रहकर लगाई आस्था की डुबकी
- Honeytrap In Saharanpur: डॉक्टर को मोहपाश में फंसाने वाली इमराना पति सहित गिरफ्तार, जाल में ऐसे फंसा था चिकित्सक
- Swami Prasad Maurya का बड़ा बयान, कहा- '2024 का लोकसभा चुनाव Bharatiya Janata Party की विदाई का चुनाव'
DM ने पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलवाने का दिया आश्वासन
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ति परिवार गांव में बने पंचायत घर में खाना बनाने और मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा था। जिलाधिकारी PC श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली और घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश डॉक्टरों को दिए। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को सरकारी मदद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।