Edited By Imran,Updated: 05 Nov, 2025 01:26 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक युवती ने पूर्व ब्लाक प्रमुख पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्ते में युवती का नाना लगता है।
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक युवती ने पूर्व ब्लाक प्रमुख पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्ते में युवती का नाना लगता है।
25 साल की युवती का आरोप है कि आरोपी नाना ने उसे डीएलएड कोर्स में दाखिला दिलाने का वादा किया था। इसी सिलसिले में वह परीक्षा देने के लिए 25 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंची थी।
विस्तार से जानिए पूरा मामला
पीड़िता का कहना है कि वह पेपर देने के लिए गोरखपुर पहुंची थी और वह अपने देवर और देवरानी के साथ तारामंडल क्षेत्र के एक होटल में रूकी थी। आरोपी ने उसे होटल बदलने के लिए कहा और गोलघर इलाके रूम दिलवाकर वहां रोकने के लिए कहा। युवती ने आरोप लगाया है कि 28 अक्टूबर को वह अचानक कमरे में आ गया और रूम अंदर से बंद कर दिया। उसके हाव-भाव को देखकर उसे लग गया कि उसके साथ कुछ गलत होने वाला है। लड़की युवती ने तुंरत अपने देवर को मैसेज कर दिया।
कनपटी पर पिस्टल लगाकर उतारा कपड़ा
पीड़ित युवती का कहना है कि कमरे मे घुसने के बाद आरोपी ने जबरन करने लगा। जब युवती उसका विरोध करने की कोशिश की तो वह पिस्टल निकालकर उसके कपनपट्टी पर लगा दिया और गन के दम पर युवती का कपड़ा उतारने लगा। उस दौरान धमकी दे रहा था कि अगर शोर-गुल करने की कोशिश की तो गोली मार दूंगा। इसी बीच देवर और देवरानी वहां पहुंच गए और दरवाजा खटखटाने लगे। मौका पाकर युवती ने दरवाजा खोला तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
वाराणसी जिले की रहने वाली है लड़की
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका पति गोरखपुर के गोलघर इलाके में अपने रिश्तेदार के घर रहता है। आरोपी वही रिश्तेदार है। जो एक कॉलेज का प्रबंधक भी बताया जा रहा है।