Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Jul, 2020 02:55 PM

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल से बरेली जेल शिफ्ट किया गया है। अशरफ को सुबह 6 बजे नैनी सेंट्रल जेल से बरेली के लिए रवाना किया गया।
प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल से बरेली जेल शिफ्ट किया गया है। अशरफ को सुबह 6 बजे नैनी सेंट्रल जेल से बरेली के लिए रवाना किया गया।
बता दें कि 3 जुलाई को पुलिस ने कौशांबी के हटवा से अशरफ को गिरफ्तार किया था। जो 3 साल से फरार चल रहा था। अशरफ पर 33 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था और 5 मुकदमों में वांटेड भी था।
अशरफ की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। अशरफ के गुर्गे अबू तालिब को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।