अरुण गोविल ने की संविधान बदलने की बात, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल; बोले- 'टिकट देकर भाजपा ने भारी भूल की'

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Apr, 2024 02:29 PM

arun govil talked about changing the constitution

Akhilesh Yadav: यूपी के मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के बयान के बाद सियासत गरमा गई है। दरअसल, अरुण गोविल ने भी अब संविधान में बदलाव करने की बात की है। उन्होंने कहा, "संविधान जब हमारे देश का बना था...

Akhilesh Yadav: यूपी के मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के बयान के बाद सियासत गरमा गई है। दरअसल, अरुण गोविल ने भी अब संविधान में बदलाव करने की बात की है। उन्होंने कहा, "संविधान जब हमारे देश का बना था उसमें धीरे-धीरे परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव हुए हैं। बदलाव करना प्रगति की निशानी होती है, उसमें कोई खराब बात नहीं है। तब परिस्थितियां कुछ और थीं, आज की परिस्थितियां कुछ और हैं। संविधान किसी एक व्यक्ति की मर्जी से नहीं बदलता है, सर्वसम्मति होती है तो बदलता है, अगर ऐसा कुछ होगा तो किया जाएगा।" उनके इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

PunjabKesari
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''जो लोग संविधान में प्रगतिशील संशोधन करने और मूलभूत बदलाव करने के बीच का अंतर नहीं समझते उन्हें टिकट देकर भाजपा ने भारी भूल की है, लेकिन फिर भी इससे ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता ने हर भाजपा प्रत्याशी को हराने का फ़ैसला पहले ही कर लिया है।''

 


इसी पोस्ट में अखिलेश ने आगे कहा, ''भाजपा संविधान को पलटकर गरीबों, वंचितों, शोषितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हक़-अधिकार व आरक्षण मारकर और पूंजीपतियों के हक़ में नीति-योजना बनाकर, सारा फायदा-मुनाफा अपने खेमे के कुछ गिने-चुने खरबपतियों को दे देना चाहती है। जो चुनावी-चंदे के नाम पर अपने बेशुमार फायदे का हिस्सा भाजपाइयों को दे देते हैं। सही मायनों में ये जनता से वसूली का तरीक़ा है क्योंकि कोई भी पूंजीपति अपनी जेब से नहीं देता है, वो तो जनता से ही वसूलकर भाजपाइयों के दल और उनका व्यक्तिगत ख़ज़ाना भरता है। इसलिए अपने वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश और देश की जनता, इस बार बहकावे में नहीं आने वाली और भाजपा को हराकर और हटाकर ही दम लेगी। भाजपा हराओ, संविधान बचाओ!''  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!