Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Jan, 2023 11:55 PM

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले की अनपरा पुलिस ने राबट्र्सगंज सासंद पकौड़ी लाल का पुत्र आनन्द बताकर धमकी देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले की अनपरा पुलिस ने राबट्र्सगंज सासंद पकौड़ी लाल का पुत्र आनन्द बताकर धमकी देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को चौकी प्रभारी रेनूसागर को फोन पर खुद को राबट्र्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल का पुत्र आनन्द बताकर शराब के नशे में कुछ लोग धमकी दे रहे थे और पुलिस के कार्य में दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। ये लोग डायल 112 पर फोन कर फर्जी सूचना देकर पुलिस व प्रशासन को अनायास बार-बार परेशान कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा जांच किया गया तो पता चला की ये लोग सांसद के पुत्र नहीं है।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपी राणा कुमार अपने मित्र श्रवण कुमार तिवारी पुत्र सच्चिदानंद तिवारी की पैरवी कर रहा था और पुलिस के साथ बदतमीजी से बात कर रहा था। पुलिस टीम ने जांच के बाद अनपरा थाना क्षेत्र के रेहटा निवासी राणा कुमार और गरबन्धा निवासी श्रवण कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। अनपरा थाना पुलिस इस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही हैं।