मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बैठक करती रहीं अपर्णा यादव, अधिकारियों की कुर्सियां रही खाली.... वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Oct, 2024 09:00 AM

aparna yadav kept holding meetings in the light of a mobile torch

Barabanki News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बाराबंकी में महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंची थीं। अपर्णा यादव को यहां महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर...

Barabanki News: (अर्जुन सिंह) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बाराबंकी में महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंची थीं। अपर्णा यादव को यहां महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था। हालांकि अपर्णा यादव के दौरे को लेकर जिले के आलाधिकारियों को पहले से जानकारी थी, लेकिन फिर भी उनकी बैठक को लेकर किसी तरह की कोई तैयारी नहीं दिखी। यहां तक कि अपर्णा यादव काफी देर तक मोबाइल की रोशनी में अधिकारियों के साथ बैठक करती रहीं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव सुबह लगभग 11.30 बजे से बाराबंकी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचीं। जहां उन्हें महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों और दूसरे जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था। लेकिन कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि बैठक विकास भवन के सभागार में होनी है। जब अपर्णा यादव विकास भवन पहुंचीं तो वहीं भी बैठक को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखी। काफी देर तक अपर्णा यादव अंधेरे में ही बैठी रहीं और मोबाइल टार्च की रोशनी में बैठक करती रहीं। हालांकि बैठक के दौरान सीडीओ, सीएमओ समेत कई बड़े अधिकारी बैठक में जरूर शामिल हुए। लेकिन तमाम बाकी अधिकारी बैठक में पहुंचे ही नहीं और उनकी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। पूरा नजारा देखकर ऐसा लग रहा था कि यह बैठक मात्र खानापूर्ति के लिए रखी गई थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!