Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Dec, 2025 06:47 AM

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो बच्चों की मां, करीब 40 साल की एक महिला अपने ही पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक के साथ अचानक घर से गायब हो गई। महिला अपने दोनों बच्चों को घर पर ही...
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो बच्चों की मां, करीब 40 साल की एक महिला अपने ही पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक के साथ अचानक घर से गायब हो गई। महिला अपने दोनों बच्चों को घर पर ही छोड़कर बिना बताए चली गई, जिसके बाद से पति बच्चों को लेकर परेशान और दर–दर की ठोकरें खा रहा है। थक-हारकर उसने हापुड़ एसपी से पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है।
18 साल पहले हुई थी शादी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की शादी लगभग 18 साल पहले हुई थी और उसके 2 बच्चे भी हैं। लेकिन कुछ समय से उसका पड़ोस में रहने वाले युवक विकास से प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। इसी प्यार के चक्कर में महिला विकास के साथ फरार हो गई। पति ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है।
SP ने दिया जांच का आश्वासन
मामले पर हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि एक लगभग 30 वर्षीय महिला के घर छोड़कर जाने की शिकायत उनके पास पहुंची है। पीड़ित पति द्वारा दिया गया आवेदन संबंधित थाना क्षेत्र को भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।