यूपी में एक और BLO की मौत, पत्नी ने कहा- 'अधिकारियों के फोन आते थे...काम का बहुत दबाव था'

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Dec, 2025 04:51 PM

another blo dies in up wife says  i used to get call

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव नावली लालपुर में रहने वाले 40 वर्षीय कमलकांत शर्मा, जो प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक...

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव नावली लालपुर में रहने वाले 40 वर्षीय कमलकांत शर्मा, जो प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे और साथ ही बीएलओ (BLO) का काम भी देख रहे थे, की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर जिलाधिकारी अतुल वत्स, एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा सहित कई अधिकारी पहुंच गए।

'काम था ज्यादा दबाव'
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह कमलकांत शर्मा घर पर ही अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन, अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी नीलम शर्मा ने बताया कि कमलकांत पर काम का बहुत दबाव था। अधिकारियों के लगातार फोन आते रहते थे। उन्होंने कई बार पति से कहा भी कि इतना तनाव न लें, लेकिन हालात वैसे ही रहे। सुबह घर की सीढ़ियों से उतरते समय उन्हें चक्कर आया और वे गिर पड़े।

प्रशासन में हड़कंप मचा
घटना की जानकारी मिलते ही सिकंद्राराऊ के एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी। इसके बाद डीएम और एसपी भी कमलकांत के घर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!