Edited By Ajay kumar,Updated: 13 Feb, 2023 10:39 PM

नुमाइश में टॉय गन बेचते समय अचानक टॉय गन बारूद बुलेट में ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो युवक बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे के बाद नुमाइश मैदान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, आनन-फानन में दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका...
अलीगढ़: नुमाइश में टॉय गन बेचते समय अचानक टॉय गन बारूद बुलेट में ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो युवक बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे के बाद नुमाइश मैदान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, आनन-फानन में दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

क्या है मामला?
दरअसल, बीते 2 सप्ताह से अलीगढ़ में नुमाइश चल रही है, जिसमें हजारों परिवार अपने बच्चों के साथ नुमाइश का आनंद उठाने हर रोज पहुंचते हैं, जिसकी वजह से नुमाइश मैदान में कोई ऐसा बाजार नहीं जहां पर भीड़ न रहती हो। अलीगढ़ में लगने वाली इस राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में सोमवार देर शाम को उस समय एक बड़ा हादसा हो गया। जब मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर निवासी अनस पुत्र रहीस और नुमान पुत्र सलीम नाम के दो युवक नुमाइश में टॉय गन (बच्चों की बंदूक) बेच रहे थे, अचानक टॉय गन बुलेट में ब्लास्ट हो गया जिससे दोनों युवक झुलस गए। इस हादसे के बाद नुमाइश मैदान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

घायल युवक ने क्या कहा
वही इस हादसे में घायल हुए मुजफ्फरनगर के रहने वाले नुमान ने बताया बच्चों के खेलने वाली बंदूक की पेटी बेचने के लिए लेकर जा रहे थे, रास्ते मे एक फ़क़ीर ने अचानक हाथ पकड़ लिया और पैसे मांगने लगा, जिसकी बजह से हाथ से बंदूक की पेटी नीचे गिर गयी और ब्लास्ट हो गया। खिलौनों का काम करते हैं, नुमाइश में बंदूक बेच रहे थे।