UP Politics: टोटी चोरी विवाद...अखिलेश यादव-अवनीश अवस्थी की लड़ाई, अब ब्राह्मणों के सम्मान पर आई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Sep, 2025 11:21 PM

akhilesh yadav avnish awasthi s fight now it is about the respect of brahmins

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पूर्व IAS अधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी को लेकर दिए गए बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। अखिलेश के बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में तीखी प्रतिक्रिया...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पूर्व IAS अधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी को लेकर दिए गए बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। अखिलेश के बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला ने अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए इसे ब्राह्मण समाज का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि अवनीश अवस्थी पर की गई टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे समाज पर प्रहार है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

"ब्राह्मण समाज के सम्मान का सवाल है" – सुनील भराला
सुनील भराला ने कहा कि अवनीश अवस्थी ने प्रशासनिक जीवन में ईमानदारी और कर्मठता का परिचय दिया है, खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में। उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्राह्मण समाज अवनीश अवस्थी के साथ एकजुट है और ऐसे अपमानजनक बयान को बर्दाश्त नहीं करेगा।

क्या था अखिलेश यादव का बयान?
दरअसल, हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में टोटी चोरी के पुराने मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला एक साजिश थी, जिसे उस वक्त के मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों ने मिलकर रचा था। अखिलेश ने कहा कि “अवनीश अवस्थी और एक पूर्व OSD अभिषेक कौशिक ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की थी, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे।” इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

अवनीश अवस्थी कौन हैं?
अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। वह तीसरी बार मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं और उनका कार्यकाल फरवरी 2026 तक है। प्रशासन में उनकी छवि एक सख्त, अनुशासित और मुख्यमंत्री के विश्वस्त अधिकारी के रूप में रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!