अखिलेश यादव ने की पार्टी नेताओं से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील, कहा- वायरस से रहें सतर्क

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Jul, 2021 03:26 PM

akhilesh yadav appeals to party leaders to get corona vaccine

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी पार्टी नेताओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि वे इस वायरस से बचाव के लिए पूरी तरह सतर्क

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी पार्टी नेताओं से कोरोना का टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि वे इस वायरस से बचाव के लिए पूरी तरह सतर्क रहें। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी राज्य मुख्यालय में हुई पार्टी के विधान परिषद सदस्यों की बैठक में अखिलेश ने सभी से टीका लगवाने की अपील की। अखिलेश ने सभी पार्टी नेताओं से कहा कि कोरोना संकट से बचाव के लिए हमें सतर्क और सजग रहना होगा।

गौरतलब है कि गत जनवरी में जब कोविड-19 का टीका आया था तब अखिलेश ने कहा था कि उन्हें डॉक्टरों पर तो भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं और वह 'भाजपा की वैक्सीन' नहीं लगाएंगे। अखिलेश ने सरकार से जानना चाहा था कि गरीबों को मुफ्त में टीका कब लगवाया जाएगा। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की थी कि वह कोविड-19 टीके के सुरक्षित और असरदार होने के बारे में उपलब्ध डाटा सार्वजनिक करें।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!