सिर्फ स्वजातीय को हथियार लहराने दिखाने की उत्तर प्रदेश में छूट है- राजा भैया के शस्त्र पूजन पर अखिलेश ने उठाए सवाल

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Oct, 2025 03:24 PM

akhilesh raises questions about raja bhaiya s weapon

विजयादशमी के अवसर पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शस्त्र पूजन किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो को लेकर अखिलेश ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने वायरल वीडियो को एक्स पर...

लखनऊ: विजयादशमी के अवसर पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शस्त्र पूजन किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो को लेकर अखिलेश ने उत्तर प्रदेश योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने वायरल वीडियो को एक्स पर पोस्टकर कहा कि ये सिर्फ़ स्वजातीय को हथियार लहराने दिखाने की उत्तर प्रदेश में छूट है !!

दरअसल, विजयादशमी के पर्व पर पूरे देश में लोग शस्त्र पूजन करते हैं इसी कड़ी में कुंडा के विधायक राजभैया ने शस्त्र पूजन किया। इस कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा भैया पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच गुलाब की पंखुड़ियां चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं।

बेती महल परिसर में हुआ आयोजन
यह आयोजन कुंडा के बेती महल परिसर में हुआ। इसमें राजा भैया के परिवार के करीब 30 लाइसेंसी हथियारों का पूजन किया गया। इसके साथ ही उनके समर्थकों के हथियार भी टेबलों पर रखकर विधि-विधान से शस्त्र पूजन संपन्न हुआ।

वीडियो में दिखा अनोखा नजारा
कार्यक्रम के वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कई टेबलों पर चादर बिछाकर दर्जनों हथियार सजाए गए थे। पंडित मंत्रोच्चारण कर रहे थे और राजा भैया विधि-विधान से गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित कर पूजन कर रहे थे।

पत्नी की पोस्ट के बाद पहली बार शस्त्र पूजन
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजा भैया की पत्नी ने सोशल मीडिया पर असलहों के जखीरे की फोटो साझा की थी। उसके बाद पहली बार राजा भैया ने खुले तौर पर समर्थकों के साथ शस्त्र पूजन का आयोजन किया। दशहरे के मौके पर यूपी, बिहार, राजस्थान और कई अन्य राज्यों में शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जाती है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!