Edited By Imran,Updated: 21 Nov, 2024 06:03 PM
उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए । जिसके बाद से सूबे में सियासी उठापटक और भी तेज़ हो गई है । सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है । अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रशासनिक...
लखनउऊ : उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए । जिसके बाद से सूबे में सियासी उठापटक और भी तेज़ हो गई है । सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा है । अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है ।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर भाजपा पर तंज कसा है । अखिलेश द्वारा शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हाथ में एक पत्थर लिए खड़ा नजर आ रहा है । इस तस्वीर को शेयर कर अखिलेश ने कहा, "जुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में पत्थर दे दिये हिफाजत करनेवालों के हाथों में देश कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"
रामगोपाल की मांग, दोबारा हों उपचुनाव
बता दें कि इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का भी एक बयान सामने आया है । उन्होंने कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर फिर से चुनाव करवाए जाने की मांग की है । रामगोपाल यादव ने कहा, "यह उपचुनाव समाजवादी और पुलिस प्रशासन-अधिकारियों के बीच का चुनाव था. इस उपचुनाव में प्रशासन ने नंगा नाच किया है. उपचुनाव में सारी मर्यादाएं ताक पर रखी गई हैं. फिर ये चुनाव करवाए गए हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी की मांग है कि तीनों सीटों पर चुनाव रद्द किए जाए और इन सीटों पर फिर से चुनाव करवाए जाए."