Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Apr, 2025 12:47 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाद जौनपुर जिले से नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र ठकठौलीया गांव में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ी लड़की को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया......
जौनपुरः उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाद जौनपुर जिले से नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र ठकठौलीया गांव में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ी लड़की को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। साथ ही उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने बुरी तरह से जख्मी पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई। साथ ही गैंगरेप होने की पुष्टि की। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्राईम ब्रांच, स्वाट सर्विलांस व पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश की शुरू
बता दें कि गैंगरेप की खबर सामने आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर रात एएसपी ग्रामीण व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राईम ब्रांच, स्वाट सर्विलांस व पुलिस की टीम को लगा दिया गया। पुलिस ने महज चार घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता भटकते हुए पहुंची थी जौनपुर
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की सुल्तानपुर के लम्भूआ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़िता भटकते हुए जौनपुर के शाहगंज बस अड्डे पर पहुंची थी। जहां इन दरिंदों ने उसे झांसे में लेकर अलग-अलग स्थानों पर गैंगरेप किया।