वक्फ विधेयक पारित होने के बाद प्रयागराज में शांतिपूर्ण ढंग से हुई जुमा की नमाज, भाजपा MLA ने कहा- ‘इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Apr, 2025 09:40 PM

after the passing of the waqf bill friday prayers peacefully in prayagraj

वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद प्रयागराज में शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

Prayagraj News: वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद प्रयागराज में शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। पुराने शहर के अटाला इलाके में आरएएफ और पुलिस बल के साथ गश्त के बाद अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. अजय पाल ने संवाददाताओं को बताया कि फिलहाल विभिन्न पर्व का समय है और आज जुमे की नमाज थी जिसको देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तत्पर है।

उन्होंने कहा कि जिले में संवेदनशील जगहों और मार्गों पर लगातार नजर रखी जा रही है जिससे कानून व्यवस्था की कोई समस्या पैदा ना हो। पाल ने कहा कि शांति बिगाड़ने वाले संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया गया है। साथ ही चिह्नित इलाकों में ड्रोन और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। इस बीच, संसद के दोनों सदनों में वक्फ विधेयक पारित होने पर सत्तारूढ़ दल ने जहां नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना की। वहीं विपक्षी दलों ने इस विधेयक को लेकर अपना विरोध जताया।

फाफामऊ से भाजपा विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस विधेयक पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, जिसकी जो जमीन हो वह ले। मौर्य ने कहा, ‘‘यहां हर चीज कानून से चल रही है और उस नियम कानून के तहत यदि कोई संपत्ति वक्फ बोर्ड की है तो वह उसे ले। यदि जमीन सरकार की है तो सरकार उसे अपने कब्जे में लेगी।''

मेजा से सपा विधायक संदीप पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा समाज को बांटकर देश के भीतर जो सांप्रदायिक माहौल बनाना चाहती है, बहुद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड किसी की आस्था से भी जुड़ा है, इसलिए उन्हें विश्वास में लेकर भाजपा को कोई काम करना चाहिए। पटेल ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से उनकी (मुस्लिमों) मंशा के खिलाफ काम किया है, वह बहुत निंदनीय है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!