6 साल की मासूम से रेप के बाद खुद पहुंचाया अस्पताल : चीखने पर मुंह में ठूंसा मिट्टी-पत्ती, सिर कूंचा...दर्द बयां न कर सकी तो दरिंदे की ओर इशारा कर किया बेनकाब!

Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Jun, 2025 02:43 PM

after raping a 6 year old innocent he himself took her to the hospital

यूपी के कानपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत की हदों को पार करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है ......

कानपुरः यूपी के कानपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत की हदों को पार करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। रेप की घटना को अंजाम देने  के बाद आरोपी युवक कानपुर रोड पर स्थित बंद चीनी मिल के जंगल में छिपा था। पुलिस को जब खबर लगी तो वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी गोली चलाने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुई है। 

मुंह में मिट्टी-पत्ती ठूंसा, ईंट से कूचा सिर  
बता दें कि पीड़िता मंगलवार को शाम करीब चार बजे पास की एक किराने की दुकान पर गई थी, तभी आरोपित शिवम उर्फ कल्लू कथित तौर पर उसे चॉकलेट देने के बहाने मजार के पीछे ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। वहीं जब बच्ची ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसके मुंह में मिट्टी और पत्ती ठूंस दिया। साथ ही बच्ची को ईंट से कूच दिया। 

आरोपित ने मां संग बच्ची को ढूंढने का किया नाटक, खुद पहुंचाया अस्पताल 
 लगभग 15 मिनट बाद, जब बच्ची घर नहीं लौटी तो उसकी मां उसे खोजने निकली। मासूम को खोज रही उसकी मां को जब रास्ते में कल्लू मिला तो उससे बच्ची के बारे में  पूछा। जिसपर उसने बच्ची की कोई भई जानकारी होने से मना कर दिया और मां के साथ बच्ची को खोजने लगा। वहीं जब मां ने बच्ची को लहुलुहान स्थिति में देखा तो वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपित कल्लू खुद बच्ची को उठाकर अस्पताल ले गया। 

बच्ची कल्लू की तरफ इशारा कर हो गई बेहोश 
इस दौरान बच्ची ने कल्लू की तरफ इशारा किया और बेहोश हो गई। इसके बाद कल्लू फरार हो गया। फिर पुलिस ने कल्लू की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह जहांगीराबाद गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में जंगल में छिपा बैठा है। पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पहले उसने रेप करने की बात से मना कर दिया। हालांकि बाद में वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!