मेट्रिमोनियल साइट से ठगी का सनसनीखेज मामला: 'जज', 'IAS' बन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाखों की रकम हड़पी!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Sep, 2025 07:56 AM

accused arrested for cheating by posing as  judge   ias  looted lakhs of rupee

Kanpur News: कानपुर पुलिस ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए महिलाओं को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता (42) और उसकी पत्नी आयुषी गुप्ता (33) को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को कई बार जज, आईएएस और आईपीएस अधिकारी बताकर...

Kanpur News: कानपुर पुलिस ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए महिलाओं को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता (42) और उसकी पत्नी आयुषी गुप्ता (33) को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को कई बार जज, आईएएस और आईपीएस अधिकारी बताकर महिलाओं से दोस्ती करता था और फिर उनसे करोड़ों रुपए हड़प लेता था।

मामला कैसे शुरू हुआ?
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने केजीएमयू की एक नर्सिंग अधिकारी से फर्जी प्रोफाइल बनाकर संपर्क किया। खुद को जज बताकर कई महीनों तक बातचीत की और शादी का प्रस्ताव रखा। महिला का विश्वास जीतने के बाद उसने उसे लग्जरी कार दिलाने का झांसा देकर करीब 59.50 लाख रुपए ठग लिए।

कार और सिनेमा हॉल का खेल
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे कानपुर के सिविल लाइंस स्थित एक मॉल बुलाया। वहां एक फर्जी नंबर प्लेट लगी कार में बैठाकर नकद रकम ली और फिर सिनेमा हॉल में ले गया। वहां से वह बहाना बनाकर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी और कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने लगभग 380 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और कॉल रिकॉर्ड निकाले। इन जांच के आधार पर पुलिस आरोपी दंपती तक पहुंची और नवाबगंज से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ने किया अजीबोगरीब प्रयास
गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपने पालतू कुत्ते छोड़ दिए, लेकिन पुलिस टीम ने काबू पा लिया। आरोपी रकम वापस करने से मना कर रहा था, तब पुलिस ने मोहल्ले में गधों पर बैठाकर जुलूस निकालने की धमकी दी। डर के मारे आरोपी टूट गया और उसने 42.50 लाख रुपए पुलिस के हवाले किए।

पत्नी भी थी ठगी की शिकार, बाद में बनी साथ की साजिश
आयुषी गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि पहले वह खुद भी इसी ठगी की साजिश की शिकार थी। बाद में दोनों ने शादी की, तलाक लिया और फिर साथ मिलकर महिलाओं को ठगना शुरू कर दिया।

कई महिलाओं को बनाया निशाना
जांच में पता चला है कि आरोपी अकेले नहीं, बल्कि दस से अधिक महिलाओं को इस तरह ठगा है। वह अपने झूठे पदों का सहारा लेकर महिलाओं का भरोसा जीतता और बड़ी रकम हड़प लेता था। आरोपी अफसरों की तैनाती की जानकारी तक जुटाकर अपनी प्रोफाइल को विश्वसनीय बनाता था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!