चलती बस के पीछे लटका 'स्पाइडर-मैन' जैसा शख्स… बस्ती में वीडियो वायरल, लेकिन असल में कौन था? हर कोई रह गया हैरान!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Dec, 2025 07:20 AM

a man resembling  spider man  hangs from a moving bus  video goes viral

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद खतरनाक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक युवक रोडवेज बस के पीछे चिपककर यात्रा करता दिखाई दिया। किसी राहगीर ने इस खतरनाक करतब का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर......

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद खतरनाक और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक युवक रोडवेज बस के पीछे चिपककर यात्रा करता दिखाई दिया। किसी राहगीर ने इस खतरनाक करतब का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

गोरखपुर डिपो की बस के पीछे चिपका था युवक
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती कल रात की है। अयोध्या से बस्ती जा रही गोरखपुर डिपो की सरकारी बस में एक युवक किसी स्पाइडर-मैन की तरह बस के पीछे लटककर सफर कर रहा था। आसपास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने यह नजारा देखा और तुरंत वीडियो बना लिया। कुछ ही देर में वीडियो इंटरनेट पर अपलोड हुआ और तेजी से ट्रेंड करने लगा।

लोगों ने उड़ाया मजाक—'लगता है स्पाइडर-मैन के पास टिकट के पैसे नहीं थे'
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किए। कई लोगों ने उसे ‘स्पाइडर-मैन’ कहते हुए मजाक उड़ाया। कुछ ने लिखा—'लगता है आज स्पाइडर-मैन के पास टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे।' 'बिना टिकट वाला स्पाइडर-मैन सड़क पर एक्टिव!' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर हर कोई चौंक भी रहा है और हंस भी।

खतरा बड़ा था, हादसा कभी भी हो सकता था
भले ही वीडियो मजाकिया लग रहा हो, लेकिन यह स्टंट बेहद खतरनाक था। बस तेज रफ्तार में थी और युवक जरा सा भी फिसलता तो गंभीर हादसा हो सकता था। युवक ने ऐसा क्यों किया—स्टंट, रोमांच या कोई मजबूरी—ये तो वही बता सकता है, लेकिन वीडियो देखकर साफ है कि उसने अपनी जान को बड़ा जोखिम में डाल दिया था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!