Noida News: सोसाइटी में टहल रही एक महिला चिकित्सक को कुत्ते ने काटा, मामला दर्ज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Nov, 2023 04:33 PM

a female doctor was bitten by a dog while walking in the society in noida

Noida News: उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 की एक महिला चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसी की सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के कुत्ते ने उसे काट लिया है। थाना सेक्टर -39 के प्रभारी...

Noida News: उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 की एक महिला चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसी की सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के कुत्ते ने उसे काट लिया है। थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 की सोसाइटी में रहने वाली डॉक्टर अन्विता विनीत ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 नवंबर को वह अपनी सोसाइटी में पैदल जा रही थी, उसी सोसाइटी में रहने वाले ऋषभ चौधरी अपने कुत्ते को लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार चौधरी के कुत्ते ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और उसके मुंह पर काट लिया।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस
उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार इस घटना में उन्हें गंभीर जख्म हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अपने कुत्ते के मुंह पर मास्क नहीं लगाया था और नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:-

Noida News: कार में आग लगने से 2 लोगों की मौत, आम्रपाली प्लैटिनम सोसायटी सेक्टर-119 की घटना
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शनिवार सुबह एक खड़ी गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजकर 11 मिनट पर सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के पास की है और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर सोसाइटी के बाहर आकर रुकी और 3 मिनट बाद अचानक उसमें लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें दो पुरुषों के शव मिले। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!