Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Nov, 2024 11:46 AM
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी होने पर उसे जिला अस्पताल...
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर वाराणसी रेफर किया। पुलिस के अनुसार, अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था।
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ कोपागंज थाना क्षेत्र सरवा ध्वरियासाथ में हुई। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह ने बताया कि लूट समेत कई जघन्य मामलों में वांछित दीपक और देवदत्त नामक अपराधी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने तड़के करीब चार बजे कोपागंज थाना क्षेत्र के सरौन गांव के पास उन्हें पकड़ने की कोशिश की इस दौरान देवदत्त ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में देवदत्त बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बताया कि बदमाश दीपक गौड़ पर 10 मुकदमे दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी देवदत्त, लूट समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित था। देवदत्त के कब्जे से 9,710 रुपये, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी आजमगढ़ जनपद का रहने है।
यह भी पढ़ेंः मायावती वोट लेने के लिए राजनीति करती हैं...उनको जनता के दुख से मतलब नहींः अजय राय
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है। इसके लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल चुनाव को जीतने के लिए जोरों शोरों से तैयारियां कर रहे है और विपक्षी पार्टियों को हराने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ''मायावती सिर्फ वोट लेने के लिए राजनीति करती हैं, उनको जनता की समस्या या उनके दुख, तकलीफ से कोई मतलब नहीं है।''