प्रयागराज: जिले में मंगलवार को 63 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 26,112 पहुंच गई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे यहां अभी तक कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 340 पहुंच चुकी है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 28 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। जिले में अभी तक 6,203 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। डॉ. बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को 81 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 18,496 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।
गाजियाबाद में सड़क पर तेंदुए के घुमने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों में फैली दहशत
NEXT STORY