भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, जाल काटकर अंदर घुसे चोर, कैमरे में कैद हुई घटना

Edited By Purnima Singh,Updated: 21 Mar, 2025 11:58 AM

20 lakhs stolen from bjp leader s house in broad daylight

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीतांबरा आवासीय कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता सुबोध के घर गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने हमला बोल दिया और उनके घर से 20 लख रुपए के गहने और कैश चुराकर भाग गए। गुरुवार को सुबोध अपनी पत्नी को एक...

झांसी (शहजाद खान) : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीतांबरा आवासीय कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता सुबोध के घर गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने हमला बोल दिया और उनके घर से 20 लख रुपए के गहने और कैश चुराकर भाग गए। गुरुवार को सुबोध अपनी पत्नी को एक मीटिंग में ले गए थे और उनकी बेटी कोचिंग गई थी। इसलिए उनके घर पर ताला लगा हुआ था। भाजपा नेता सुबोध और उनकी पत्नी जब घर लौट कर आए तब भी चोर उनके घर में घुसे हुए थे। चोरों ने जैसे ही उनको देखा तो वह छत से कूद कर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो की तलाश में जुट गई है।

तफ्सील से जानें पूरा घटनाक्रम 
आपको बता दें कि सुबोध गुबरेले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महान नगर अध्यक्ष हैं। वह अपने परिवार के साथ पंचवती रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी पीतांबरा आवासीय कॉलोनी में रहते हैं। उनकी पत्नी सरोज टीचर है, इसलिए सुबोध करीब सुबह 8:30 बजे अपनी पत्नी को लेकर बरुआसागर चले गए थे। इसके बाद करीब 10:00 बजे बेटी स्नेहा कोचिंग के लिए चली गई थी और घर पर कोई नहीं था। सुबोध जब लौट कर आये तो देखा कि उनके घर के गेट पर ताला नहीं था और घर के अंदर जब वह लोग घुसे तो किसी के होने की आहट सुनाई दी। इस पर उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया। चोरों ने यह देख छज्जे से ही नीचे छलांग लगा दी और बाउंड्री फांदकर वहां से रफू चक्कर हो गए। सुबोध जब अपनी पत्नी के सात कमरों के अंदर घुसे तो कमरों के लॉक टूटे मिले, अलमारियां खुली हुई पड़ी थी, सामान बिखरा हुआ था, जब उन्होंने यह सब देखा तो पुलिस को सूचना दी। अलमारी में रखे 15 लख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और करीब 5 लख रुपए सुबोध के घर से गायब थे।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की जांच जारी 
सुबोध ने बताया कि कल छत पर लगे जाल को काटकर चोर अंदर दाखिल हुए। सुबोध का कहना है कि जब चोर कॉलोनी में दाखिल हुए तो गेट पर दो युवक खड़े हुए थे। पत्नी की उन पर नजर भी पड़ी थी लेकिन ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दोनों युवक भी चोरी करने की घटना में शामिल थे। सुबोध ने बताया कि गनीमत रही कि उनकी बेटी घर पर नहीं थी। सुबोध ने बताया गुरुवार को करीब 10:00 बजे उनकी बेटी कोचिंग चली गई थी। वहीं घटना के बाद सीओ सिटी स्नेहा तिवारी और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे के भी फुटेज इकट्ठे कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!