UP में 16 नए IAS अफसरों को मिली तैनाती, ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर फील्ड में भेजा गया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Dec, 2023 01:05 AM

16 new ias officers got posted in up after completing the training

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार देर रात 16 ट्रेनिंग आईएएस अफसरों को जिलों में तैनात किया है। ट्रेनिंग पूरा करने वाले 2020 बैच के आईएएस अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन के...

Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार देर रात 16 ट्रेनिंग आईएएस अफसरों को जिलों में तैनात किया है। ट्रेनिंग पूरा करने वाले 2020 बैच के आईएएस अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन के नियुक्ति विभाग ने 16 नए आईएएस अफसरों को जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दे दी है। इसमें प्रयागराज, कुशीनगर, वाराणसी, मथुरा, झांसी, बिजनौर, कानपुर नगर, बाराबंकी, गोरखपुर, गाजियाबाद, अयोध्या, फिरोजाबाद, बस्ती, चंदौली और उन्नाव शामिल है।

जानिए, किसे कहां मिली तैनाती
जागृति अवस्थी प्रयागराज की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं। अंकिता जैन कुशीनगर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं. सार्थक अग्रवाल वाराणसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने, शाश्वत त्रिपुरारी मथुरा के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने। कृष्ण कुमार सिंह झांसी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने। दिव्या मिश्रा बिजनौर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं। प्रखर कुमार सिंह को कानपुर नगर के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती मिली है।

इसके अलावा राल्लापल्ली जगत साई बाराबंकी के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने हैं। मृणाली अविनाश जोशी को गोरखपुर की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली है। पूजा गुप्ता गाजियाबाद की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं। ध्रुव खाडिया अयोध्या के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने। कृति राज फिरोजबाद के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने। शाहिद अहमद बस्ती के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने। कंडारकर कमल किशोर मेरठ के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने। हर्षिका सिंह चंदौली की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनीं। हिमांशु गुप्ता उन्नाव के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बने।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!