Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Aug, 2025 12:33 PM

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलट गई। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे ......
गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में पलट गई। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। जिनमें से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे हैं।
बताया जाता है कि मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता बोलेरो से परिवार और दोस्तों संग पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं। वहीं चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। गोंडा हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।